Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में ये क्या हो रहा है,अब मोबाइल दुकान स्वामी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी


हल्द्वानी: शहर में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 15 दिनों में 5 ऐसे मामले सामने आ गए हैं, जो बता रहे हैं कि हल्द्वानी क्षेत्र में बदमाशों में पुलिस डर नहीं है। सोमवार को एक मोबाइल दुकान स्वामी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दिनदहाड़े हीरा नगर चौकी से 100 मीटर दूर तुषार सेल दुकान में यह वारदात हुई है।

दुकान स्वामी पंकज वर्मा ने तहरीर दी है कि तीन लोग तमंचा लेकर दुकान में घूसे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पंकज वर्मा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 452 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मनोज अधिकारी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी पर भी 3 लोग आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि सबसे पहले लालकुआं में लूट की घटना सामने आई। उसका खुलासा होने के बाद बरेली रोड पर स्थित मार्बल की दुकान में घुसकर तीन बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। उसके बाद नवाबी रोड पर छात्र पर फायरिंग का मामला सामने आया। फिर रविवार रात को बस स्टेशन में टैक्सी चालक के साथ चाकू की नोंक पर लूट की गई है और सोमवार को दुकान में घुसकर धमकी देने वाला सामने आया। क्षेत्र में बढ़ रही नकारात्मक घटनाओं ने जनता को डरा दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

To Top