Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: बड़ी बहन के बाद छोटी बहन मोनिका को मिली UGC नेट परीक्षा में सफलता, JRF भी क्वालीफाई


Haldwani News: Monika Kumari UGC NET: पिछले दिनों राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के लिए यूजीसी नेट परिणाम 2023 घोषित किया था। उत्तराखंड के सैंकड़ों युवाओं को परीक्षा में कामयाबी मिली, वहीं कइयों ने JRF भी क्वालीफाई किया है। कुल 37242 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है। 83 सब्जेक्ट में 4937 कैंडिडेट्स ने JRF के लिए क्वालिफाई किया है। जबकि रिजल्ट में कुल 42 हजार 179 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ( UGC NET 2023)

हल्द्वानी दमुवाढूंगा निवासी मोनिका कुमारी ने योगा विषय में नेट क्वालीफाई किया है। मोनिका ने 300 में से 180 अंक हासिल किए। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से योगा विषय में मास्टर्स कर रहीं, मोनिका ने दिल्ली एयरफोर्स सीनियर सेंकेडरी स्कूल रेस कोर्स से स्कूली शिक्षा हासिल की है। उनके पिता का नाम राम किशन है और माता का नाम ऊषा कुमारी है। मोनिका को 2023 में कामयाबी मिली है, जबकि उनकी बड़ी बहन प्रियंका ने वर्ष 2020 में जर्मन भाषा में UGC नेट परीक्षा उत्तीर्ण की और JRF भी क्वालीफाई किया। (Monika Kumari UGC NET CLEAR)

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है।  कट-ऑफ की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, समाजशास्त्र 196, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है। ( NET JRF CUTOFF)

To Top