Uttarakhand: Pithoragarh: Army: Buses: पिथौरागढ़ जनपद में टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे हैं। ये युवा रोडवेज बस स्टेशन पर पिथौरागढ़ जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग ने बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की है, लेकिन भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं की संख्या अत्यधिक होने के कारण बसों की कमी हो रही है।
आज सुबह भी रोडवेज बस स्टेशन और इसके आसपास युवाओं ने पिथौरागढ़ जाने के लिए हंगामा किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई, आरटीओ गुरुदेव सिंह और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर मौजूद थे और बसों की व्यवस्था में लगे हुए थे।
कल 60 सरकारी और निजी बसों को पिथौरागढ़ भेजा गया था, और आज सुबह से 50 से अधिक निजी और सरकारी बसें पिथौरागढ़ के लिए रवाना की गईं। इसके साथ ही कुछ निजी स्कूल बसों को भी पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है, लेकिन युवाओं की संख्या बहुत अधिक होने के कारण व्यवस्था में कठिनाई आ रही है।
युवाओं का कहना है कि जब पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती हो रही है, तो प्रशासन और परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। कई युवा उत्तर प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों से आए हैं और बसों की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा, रोडवेज बस स्टेशन के आसपास खाने-पीने की चीजें महंगे दामों में बेची जा रही हैं, जबकि इन युवाओं के पास सीमित पैसा है। ऐसे में उन्हें यह चिंता सता रही है कि वे भर्ती में भाग लेने के लिए पिथौरागढ़ कैसे पहुंचेंगे।