हल्द्वानी: यात्रियों के अभाव में उत्तराखंड परिवहन निगम ने ज्योलीकोट-नैनीताल बस सेवा को बंद कर दिया है। उत्तराखंड रोडवेज के अनुसार इस मार्ग में यात्रियों की कमी होने की वजह से निगम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है। बस के बंद होने की वजह से ज्योलीकोट, नंबर वन और बलियाखान आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।
पहले इन जगहों पर जाने वाले लोगों को नैनीताल जाने वाली अन्य बसों में बैठा दिया जाता था लेकिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण में यह सामने आया कि उत्तराखंड रोडवेज की बसों में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाया जा रहा है जो खतरे से खाली नहीं है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रोडवेज के अधिकारियों समेत कर्मचारियों को चेतावनी जारी कि है कि किसी भी बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा। अगर ऐसा पाया जाता है तो चालक और परिचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
उत्तराखंड रोडवेज की बसों में 34 सवारियों को बैठाए जाने की क्षमता है। ऐसे में ज्योलीकोट से नैनीताल के लिए बस शुरू की गई। एक हफ्ता ट्रायल के बाद यात्रियों की संख्या काफी कम दिखाई दी। इस वजह से रोडवेज ने बस को बंद करने का फैसला लिया है। बस के नहीं होने की वजह से आप लोगों को प्राइवेट टैक्सियों का सहारा लेना पड़ेगा जो बस के मुकाबले काफी खर्चीला होता है।