Nainital-Haldwani News

थल सेना कैम्प का आयोजन सितंबर में होगा, शेमफॉर्ड स्कूल के बच्चों ने दिखाया टैलेंट


NCC CAMP: Shemford School: 29 अप्रैल को 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के एनसीसी कैडेट्स के थल सेना कैम्प में चयन के लिए ऑबस्टेकल्स, मैप रीडिंग, हेल्थ एण्ड हायजीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के 123 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और स्ट्रेट बैलेंस, जिग-ज़ैग बैलेंस, हाई वॉल रैम्प जम्प आदि ऑबस्टेकल्स में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।

इस दौरान 78 यूके बटालियन एन सी सी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा, ले0 कर्नल अभिलाषा जोशी एडम ऑफिसर और शैमफोर्ड स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट ने आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया और कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा बताया कि इन कैडेट्स में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 कैडेट्स का चयन किया जाएगा जो की जून माह में ग्रुप मुख्यालय रुड़की में आयोजित होने वाले कैम्प में प्रतिभाग करेंगे उसके पश्चात कई चयन प्रक्रियाओं से होते हुए कैडेट्स सितंबर माह में होने वाले थल सेना कैम्प में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कमान अधिकारी 78 बटालियन एनसीसी ने चयन हेतु समस्त कैडेट्स को शुभकामनाएं दी एवं सफल आयोजन हेतु शेमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने एनसीसी गतिविधियों के आयोजन के लिए शैमफोर्ड विद्यालय के निरंतर सहयोग की सराहना की और कहा कि शैमफोर्ड क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है जहाँ पर कैडेट्स के लिए उच्च श्रेणी का इंफ्रास्ट्रकचर मौजूद है। एडम ऑफिसर ले0 कर्नल अभिलाषा जोशी ने सभी

Join-WhatsApp-Group


कैडेट्स को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर एकेडमिक अंजू भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल एवं सूबेदार मेजर एम एस राव, एएनओ लेफ्टिनेंट पान सिंह और अन्य स्कूलों के एएनओ मौजूद रहे।

To Top