हल्द्वानी: शहर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोक निर्माण विभाग के नोटिस करीब 900 दुकान स्वामियों के पास पहुंचे। नोटिस में तीनपानी से काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण होने के चलते अतिक्रमण हटाने की बात कही थी। इसके लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया।
नोटिस मिलने के बाद व्यापार मंडल ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों की अधिशासी अभियंता के साथ तीखी नोंकझोंक और बहस भी हुई। व्यापारियों ने कहा कि वो कई वर्षों से दुकान चला रहे हैं। और अचानक पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने व्यापारियों को सुनने के बाद नोटिस को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को पुराने दस्तावेजो को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के फैसले के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि ये नोटिस मुख्य मार्ग से सटे भवनों के मालिकों को जारी किया गया है।