Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे का बनेगा कोयला,NTPC स्थापित करेगा अत्याधुनिक प्लांट

Ad

NTPC Plant in Haldwani: हल्द्वानी शहर की वर्षों पुरानी कूड़े की समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) जल्द ही हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे से कोयला बनाने वाला अत्याधुनिक प्लांट स्थापित करेगा।

इस कार्य के तहत अगले तीन महीनों में ट्रेंचिंग ग्राउंड में फैले पुराने कूड़े को हटाकर करीब 10 एकड़ जमीन को प्लांट निर्माण के लिए एनटीपीसी को सौंप दिया जाएगा। एनटीपीसी ने यह जिम्मेदारी ली है कि प्लांट तैयार होने के बाद वह इसे अगले 25 वर्षों तक संचालित करेगा। इस प्लांट में प्रतिदिन शहर से निकलने वाले कूड़े का उपयोग कर कोयला बनाया जाएगा, जिसे एनटीपीसी अपने थर्मल पावर प्लांट्स में ईंधन के रूप में इस्तेमाल करेगा।

जिलाधिकारी वंदना ने हाल ही में नगर निगम और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड में चल रहे लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य का जायजा लिया और निर्देश दिए कि कचरा हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा प्लांट लगाने की प्रक्रिया तय समय में शुरू होनी चाहिए और इसके लिए नगर निगम सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित करे।

इस दौरान एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि स्थल का निरीक्षण पूरा हो चुका है और जैसे ही जमीन खाली होती है, वे प्लांट स्थापना का कार्य प्रारंभ कर देंगे। जिलाधिकारी ने इसे जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि इससे न केवल हल्द्वानी बल्कि आसपास के जिलों की कूड़ा समस्या का भी स्थायी समाधान होगा।

इसी क्रम में ट्रेंचिंग ग्राउंड को हरियाली से भरने की योजना पर भी काम हो रहा है। नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है और विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं ताकि क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से भी संवेदनशील बने।

इसके साथ ही, नरीमन तिराहे से गोला पुल तक सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। इस कार्य पर 4 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत आएगी और यह लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क कार्यों को तेज गति से पूर्ण किया जाए, विशेषकर गोला नदी के किनारे किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों को, ताकि संभावित नुकसान से समय रहते बचा जा सके।

सड़क किनारे सुरक्षा के मद्देनज़र क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। गोला पुल से वन भूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग तक के मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण कार्य के लिए 1 करोड़ 48 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख सद्दाम हुसैन, लोक निर्माण विभाग व यूयूएसडीए के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top