Nainital-Haldwani News

सोमवार तक होंगे ऑनलाइन पंजीकरण, युवा खिलाड़ी ध्यान दें


नैनीताल: कल से शुरू होंगे क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण, इन नियमों का रखें ध्यान

हल्द्वानी: जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा युवाओं के ऑनलाइन पंजीकरण 7 सितंबर तक किए जाएंगे। इस बारे में कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि जिले के सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है पर अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन या अन्य प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं तो वह जल्द से जल्द जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में जमा कराएं। जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ,वह भी अपने पूर्ण प्रमाण पत्र जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस तिकोनिया हल्द्वानी में जमा कराएं।

This image has an empty alt attribute; its file name is himalaya-school-haldwani.jpeg

कोरोना महामारी को देखते हुऐ रजिस्ट्रेशन के लिये खिलाड़ी आने से पहले एसोसिएशन के कार्यालय के हेल्प लाइन नंबर 7906754683 पर जानकारी ले सकता है। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सी ए यू) की गाइडलाइंस के आधार पर आगे को अंडर-14, अंडर – 16 ,अंडर -19,अंडर 23 व सीनियर के महिला/पुरूष के ट्रायल कराये जाएँगे। इससे पहले तक नैनीताल जिले में 640 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है।पंजीकरण के लिये कंम्प्यूटर राइजड जन्मप्रमाण पत्र,3 साल के शैक्षिक प्रमाणपत्र,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,अपना तथा माता-पिता का आधार कार्ड,लाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आगे होने वाली ट्रॉयल सम्बंधी सूचना से समाचार पत्र के माध्यम से बता दिया जायेगा।

Join-WhatsApp-Group
This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg
To Top