हल्द्वानी: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में यूनियन बैंक द्वारा महिला सशक्तिकरण योजना के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जूनियर वर्ग के लिए टॉपिक वृक्ष संरक्षण तथा सीनियर वर्ग के लिए टॉपिक साइबर क्राइम से सतर्कता था।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से कुमारी रिया ढैला ने तथा जूनियर वर्ग से कुमारी निहारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन बैंक के रीजनल हेड गौरव कुमार जी द्वारा की गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली छात्राओं को एक-एक स्कूल बैग भेंट किए गए।
यूनियन बैंक द्वारा विद्यालय को छात्राओं के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया गया, जिसके लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य मीरा मिश्रा ने यूनियन बैंक का आभार जताया। गौरव कुमार द्वारा छात्राओं को बैंकिंग सेवाओं के लाभ तथा उपयोगिता से अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा छात्राओं को यूनियन बैंक द्वारा चल रही विभिन्न स्कीमों से अवगत कराया गया तथा छात्राओं को बैंक में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया, साथ ही उन्होंने वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों से छात्राओं को सतर्क रहने को कहा। छात्रों का बैंक से संबंधित पूर्व ज्ञान को देखकर गौरव कुमार बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में यूनियन बैंक से निवेदिता मैम,अंशिका गोयल मैम, रीता मैम, हिमांशु जोशी सर व जितेश कुमार सर मौजूद रहे।