
Haldwani News: Harak Singh Rawat: हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में रविवार को सिख समुदाय ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। देहरादून में रावत द्वारा सिख समुदाय को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी में भी सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और रावत का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने रावत की तस्वीरों पर जूते मारकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हरक सिंह रावत का राजनीतिक चरित्र हमेशा अस्थिर रहा है और वे लगातार एक दल से दूसरे दल में जाते रहे हैं। ऐसे में भावनाओं का सम्मान और सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों को समझना उनके लिए संभव नहीं है।
सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि रावत भले ही खुद को शिक्षित बताते हों, लेकिन उनका बयान दर्शाता है कि उन्हें देश के इतिहास, विशेषकर सिख पंथ के योगदान के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि रावत को इतिहास की समझ होती तो वह ऐसी टिप्पणी कभी नहीं करते।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हरक सिंह रावत को गुरुद्वारे में पहुंचकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। समुदाय ने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो विरोध आगे और भी उग्र रूप ले सकता है।






