Uttarakhand News

भिटौली के समय बिहार महोत्सव का आयोजन,हल्द्वानी में विरोध और सरकार का फूंका पुतला


हल्द्वानी: उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा के लिए आज हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। एसडीएम कोर्ट तिराहे पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। उनका आरोप था कि इस समय प्रदेश में भिटौली का शुभ समय चल रहा है, जो उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है। इस दौरान बहनों और माताओं को भिटौली देने की परंपरा निभाई जाती है, जो परिवारों के बीच प्रेम और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा “बिहार महोत्सव” आयोजित करने का निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

Ad

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि वह तुरंत बिहार महोत्सव को रद्द करे और जनता की भावनाओं का सम्मान करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भिटौली का समय माताओं और बहनों के सम्मान का समय है, और इस दौरान सरकार का बिहार महोत्सव मनाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। हम अपनी परंपराओं के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।

Join-WhatsApp-Group
To Top