Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट, पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

उत्तराखंड में आफत की बारिश के कारण टूटा 800 गांवों से संपर्क,22 जून तक अलर्ट जारी

नैनीताल: लगातार हो रही बारिश को देखते गुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। एसएसपी नैनीताल की मौसम के रेड अलर्ट के चलते जनता से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। इसके अलावा उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसएसपी नैनीताल द्वारा संभावित आपातकालीन स्थिति/आपदा की संभावना के दृष्टिगत जनता से अपील करते हुए नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 जुलाई, 2023 से 13 जुलाई 2023 तक जनपद नैनीताल में अधिक से अत्यधिक वर्षा का ( रेड/ऑरेंज अलर्ट) जारी किया गया है। मानसून के चलते जनपद के समस्त क्षेत्रों (पर्वतीय एवं मैदानी) में लगातार भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों में तेज जल प्रवाह आने एवं संवेदनशील स्थलों में भू-स्खलन / बोल्डर/ पत्थर गिरने की भी सम्भावनाएं अत्यधिक बढ़ गयी हैं।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस द्वारा नैनीताल में आवागमन करने वाले सभी यात्रियों, पर्यटकों तथा स्थानीय जनता से अपील की गई है कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें। अति आकस्मिकता पर ही आवागमन करें। नदियों/नालों/कटान वाले क्षेत्रों में निवासरत व्यक्ति कृपया सुरक्षित स्थानों में चले जाएं। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर 112/9411112979/05942–235847/05946–220019 पर तत्काल सूचना दें।

थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

प्रत्येक थाना स्तर पर तत्परता के साथ सावधानी, सुरक्षा बनाए रखते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाय। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही की जाए।

किसी भी राष्ट्रीय/राज्य मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने हेतु सम्बन्धित विभाग को सूचित करायेंगे।

समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त थाना/चोकिया/फायर स्टेशन/एसडीआरएफ की टीमें आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित 24 घंटे हाई अलर्ट मोड में रहेंगे।

सभी हाईवे/सिटी पेट्रोल वाहन एलर्ट पर रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उस स्थल पर पहुचेंगे।

समस्त सम्बन्धित पुलिस अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना पुलिस डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को नोट कराएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के भी संपर्क में रहेंगे।

नदी/नालों के समीप निवासरत लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा नदियों में न जाने हेतु लगातार चेतावनी जारी की जाय।

प्रभारी पुलिस डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम संचार टीम को भी अलर्ट मोड में रखेंगे तथा सूचनाओं का तत्काल अवगत कराएंगे।

सतर्कता और समझदारी की साझेदारी से ही होगी सुरक्षा हमारी, नैनीताल पुलिस द्वारा जनहित में जारी

To Top