Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के शिवांश ने देश के शीर्ष 70 छात्रों में बनाई जगह, INMO परीक्षा में मिली कामयाबी


शिवांश पांडेय ने INMO परीक्षा पास कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया

IMO के कैंप के लिए हुए चयनित, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मिलेगा मौका

हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित कार्तिकेय कॉलोनी के निवासी शिवांश पांडेय ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए Indian National Mathematical Olympiad (INMO) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। शिवांश अब 8 मई से चेन्नई स्थित CMI (Chennai Mathematical Institute) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (International Mathematics Olympiad – IMO) की तैयारी के लिए आयोजित कैंप में भाग लेंगे। यह देश के शीर्ष 70 छात्रों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जाता है, और उत्तराखंड से इस कैंप में चुने जाने वाले शिवांश पांडेय अकेले छात्र हैं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मिलेगा मौका

इस कैंप के दौरान छात्रों को गणित के जटिल और उच्च स्तरीय प्रश्नों को हल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के समापन के बाद, छह छात्रों का चयन किया जाएगा, जो भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भाग लेंगे। यदि शिवांश इस अंतिम चयन प्रक्रिया में भी सफल होते हैं, तो उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

परिवार का मिला पूरा सहयोग

शिवांश पांडेय के पिता राकेश पांडेय, केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं और उनकी माता मीना पांडेय एक गृहिणी हैं। शिवांश की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता और गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिवांश का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय उनके परिवार और शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।

कड़ी मेहनत से मिली सफलता

शिवांश वर्तमान में कक्षा 11 के छात्र हैं और अपने लक्ष्य की ओर लगातार मेहनत कर रहे हैं। वे प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक अध्ययन करते हैं और गणित में विशेष रुचि रखते हैं। उनकी यह लगन और मेहनत उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी।

परिवार में शिक्षा का माहौल

शिवांश के बड़े भाई जय पांडेय भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके परिवार में शिक्षा को अत्यधिक महत्व दिया जाता है, जिसका असर शिवांश की उपलब्धियों में भी साफ झलकता है। उनके पिता एक शिक्षक होने के नाते शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं और उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

संकल्प ट्यूटोरियल्स हल्द्वानी से कर रहे हैं पढ़ाई

शिवांश पिछले दो वर्षों से संकल्प ट्यूटोरियल्स, हल्द्वानी में अध्ययन कर रहे हैं। उनकी सफलता पर संस्थान के निदेशक परगट सिंह बराड़ ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिवांश की मेहनत और लगन उन्हें आगे भी सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी

हल्द्वानी और उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण

शिवांश की इस उपलब्धि से उत्तराखंड, खासकर हल्द्वानी के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। उनकी मेहनत और सफलता यह दर्शाती है कि यदि सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। शिवांश की यह उपलब्धि निश्चित रूप से उत्तराखंड के अन्य होनहार छात्रों को भी प्रोत्साहित करेगी

शिवांश पांडेय को इस बड़ी सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!

To Top