हल्द्वानी: नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी होने के बाद से ही हल्द्वानी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि हल्द्वानी में इस बार सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा खेमे की हो रही है, क्योंकि व्यापारी नेता नवीन वर्मा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए हैं। बुधवार को भाजपा में शामिल हुए नवीन वर्मा के मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा भी किसी से छुपी नहीं है और अब भाजपा के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह बिष्ट ने भी दावेदारी पेश कर दी है।
सबसे खास बात यह है कि नवीन वर्मा के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गजराज बिष्ट के समर्थन में पोस्ट डालना शुरू कर दिया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक खेमा पूर्व राज्य मंत्री को समर्थन दे रहा है।
दूसरी तरफ भाजपा आलाकमान ने नगर निगम चुनाव में पार्षदों और मेयर के दावेदारों के लिए पर्यवेक्षकों को हल्द्वानी भेज दिया है और रायशुमारी शुरू हो गई है। इस संबंध में पर्यवेक्षक केदार जोशी ने बताया कि पहले पार्षदों की रायकुमारी की जाएगी और इसके बाद मेयर पद के आवेदनों पर मंथन किया जाएगा। दूसरी पार्टी से आए सदस्य को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को पार्टी में शामिल कर लेने का मतलब उसे व्यक्ति को टिकट देने की गारंटी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, सबकी राजकुमारी के बाद ही टिकट पर फैसला किया जाएगा।