Mbpg college Haldwani; professor accused of being drunk:- एक शिक्षक छात्रों को केवल पुस्तकी ज्ञान ही नहीं परंतु व्यवहारिक ज्ञान से भी रूबरू करवाता है। परंतु कई बार कुछ तथाकथित शिक्षक स्वयं इस मार्ग से भटकते नजर आए हैं। एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में शिक्षक द्वारा शराब पीकर कॉलेज आने का आरोप लगा है। बता दिया जाए कि एमबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शंकर नाथ गोस्वामी पर शासन द्वारा शराब पीकर कॉलेज आने की बात बताई गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप है कि वह महाविद्यालय में शराब पीकर आए थे जिससे छात्र-छात्राओं को असहज महसूस करना पड़ा। शासन ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि निलंबन की अवधि में उन्हें राजकीय महाविद्यालय कांडा बागेश्वर से संबद्ध किया गया है।
कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शंकर नाथ इससे पहले भी इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत कर चुके हैं। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने बोला कि महाविद्यालय में स्वच्छ एवं स्वस्थ शैक्षिक माहौल बरकरार रहना चाहिए। इस मामले पर शैलेश बगौली द्वारा आदेश जारी किया गया जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर को 30 नवंबर 2023 तक राजकीय महाविद्यालय कांडा में संबद्ध किया गया है। उनका निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही को समाप्त ना कर दिया जाए।