Nainital-Haldwani News

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सिक्योरिटी गार्ड ने क्यों किया ऐसा काम !


Haldwani: Sourav Joshi: Police: Arrest: 17 नवम्बर 2024 को, हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर उन्हें धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू की।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में, पुलिस टीम ने 18 नवम्बर 2024 को आरोपी अरुण कुमार (19 वर्ष), निवासी बदायूं (उ.प्र.) को ओलिविया कॉलोनी के पास गिरफ्तार किया। आरोपी पहले एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड था, लेकिन नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने रंगदारी का रास्ता अपनाया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया। एसएसपी ने टीम को 2500 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

Join-WhatsApp-Group
To Top