Almora News

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर रोक


Haldwani News: Almora Highway: Closed:

Ad

खतरे के मद्देनजर रात के समय यातायात प्रतिबंधित
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के क्यारव क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने एक बार फिर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश पांच मार्च तक लागू रहेगा, जिसके तहत रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

वैकल्पिक मार्ग पर यात्रा की अनुमति
रात के समय वाहनों को क्यारव क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान वाहन चालक रानीखेत और शहरफाटक होते हुए यात्रा कर सकेंगे। यह वैकल्पिक मार्ग यातायात के लिए निर्धारित किया गया है।

क्यारव क्षेत्र में बढ़ रहा खतरा
नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित क्यारव क्षेत्र में पहाड़ी दरकने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है। दिन के समय होमगार्ड जवानों की निगरानी में वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। लेकिन खतरे के बढ़ने के कारण अब रात के समय वाहनों का गुजरना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अगले पंद्रह दिनों तक रहेगा प्रतिबंध
यह निर्णय लंबे समय से चल रहे रात के यातायात बंद करने की प्रक्रिया के तहत लिया गया है। आगामी पंद्रह दिनों तक वाहनों की आवाजाही रात के समय पूरी तरह से रोक दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मतौलिया ने सुरक्षा कारणों से यह आदेश जारी किया है और संबंधित चौकी और थाना प्रभारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

To Top