Haldwani News: Diwali Festival: हल्द्वानी में 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस के अवसर पर यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि निर्धारित मार्गों का पालन करें।
बसों के लिए नया मार्ग:
रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, और पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/सिटी/सिडकुल की बसें:
टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी, गौला बाईपास रोड, नारीमन तिराहा, काठगोदाम, तिकोनिया चौराहा, और नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक पहुँचेंगी।
पंचायतघर तिराहा से आने वाली बसें:
आरटीओ रोड, कुसुमखेड़ा तिराहा, लालडांट, पंचक्की रोड, और हाईडिल तिराहा होते हुए रोडवेज तक पहुँचेंगी।
दूसरे मार्ग:
सभी बसें निर्धारित मार्गों से चलेंगी, जिसमें विशेष ध्यान दिया जाएगा कि बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन:
बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन: तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास रोड का उपयोग कर नारीमन तिराहा काठगोदाम तक जाएँगे।
कालाढूंगी रोड से आने वाले छोटे वाहन: ऊंचापुल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा, लालडांट/ऊँचापुल तिराहा से अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले छोटे वाहन: नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी तक जाएँगे।
पार्किंग व्यवस्था:
नैनीताल रोड से आने वाले वाहन: ठंडी सड़क में पार्क करें।
कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन: पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क करें।
बरेली रोड से आने वाले वाहन: गांधी इंटर कॉलेज/लक्ष्मी शिशु मंदिर, मंगलपडाव में पार्क करें।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन: एच.एन. इंटर कॉलेज मैदान में पार्क करें।
अन्य जानकारी:
ऑटो और मैजिक स्टैंड: कालाढूंगी चौराहा, भोलानाथ टैम्पू/ई-रिक्शा स्टैंड जेल रोड तिराहा से संचालित होंगे।
कृपया ध्यान दें: शहर के भीतर के प्रमुख चौराहों पर भारी वाहनों का प्रवेश 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को भी बाईपास मार्गों का उपयोग करना होगा।
सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें:
बाजार में भीड़भाड़ और पार्किंग में असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक और दोपहिया वाहनों का अधिकतम उपयोग करें। नैनीताल पुलिस के प्रयासों में सहयोग करें ताकि हल्द्वानी में सुगम और जाम-मुक्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।