Nainital-Haldwani News

नए सत्र में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी को मिला नया टारगेट:मिशन अंडर-14


हल्द्वानी: एक बार फिर हल्द्वानी क्रिकेट की प्रतिभाओं को सामने लाएगा। एक बार फिर सूरज की तप में युवा अपने साहस का परिचय देंगे। देखने वालों को बताएंगे की उनके खेल में भी वो माद्दा है जो उन्हें बड़े स्तर पर ले जा सकता है। हल्द्वानी स्थित पाल कॉलेज में अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरूआत रविवार को होगी। प्रतियोगिता के पहले मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी “ए” और नरसिंह क्रिकेट एकेडमी आमने सामने होंगे। दोनों ही टीमें नए सत्र की शुरूआत जीत के साथ करने को तैयार है। बता दें कि पिछले माह संपन्न हुए अंडर-14 टूर्नामेंट में हिमालयन टीम विजेता बनी थी और ये बात उन्हें अतिरिक्त आत्मविश्वास देती है।

रविवार से ही हिमालयन क्रिकेट एकेडमी का नया सत्र प्रारंभ हो रहा है और टीम चाहेगी कि जीत के साथ सत्र का आगाज किया जाए। हिमालयन की टीम में आगाज के पन्नों में नरसिंह से मजबूत जरूर है लेकिन क्रिकेट में हर दिन नया होता है। हिमालयन की टीम में आरुष मलकानी, रक्षित डालाकोटी और अभिषेक पिल्खवाल जैसे शानदार खिलाड़ी है।

Join-WhatsApp-Group

टीम के नए सत्र को लेकर कोच दान सिंह कन्याल ने बताया कि गर्मी में युवाओं के लिए यह प्रतियोगिता चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। उन्हें गर्मी से मुकाबला करने के अलावा अपनी फिटनेस भी बनाए रखनी है। पिछला टूर्नामेंट हिमालयन जीती जरूर थी लेकिन अब नए तरीके से शुरू करने की जरूरत है। अतिविश्वास से टीम के खिलाड़ियों को बचना होगा और यही आगे भी उन्हें काम देगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीमें खेल रही है। प्रत्येक टीम को लीग में दो-दो मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों को मैदान पर बनाए रखते है और युवाओं को इससे सीखना होगा। उम्मीद है कि खिलाड़ी पिछले प्रतियोगिताओं से मिले अनुभव का इस्तेमाल करेंगे।

To Top