Nainital-Haldwani News

ऑल इंडिया CA परीक्षा में हल्द्वानी के दो छात्रों ने दिखाया दमखम, बढ़ाया राज्य का मान, टॉप 10 में पाई जगह


हल्द्वानी: शिक्षा के क्षेत्र में हल्द्वानी शहर अपने परिश्रम से सफलता की कहानी लिख रहा है। शहर की पहचान कुमाऊं में शिक्षा हब के रूप में होती है, तो छात्र भी अपनी मेहनत से उसका ये दर्जा बनाए हुए हैं। एक बार फिर शहर के युवाओं ने अपने परिश्रम से कामयाबी को छुआ है। शहर के दो छात्रों ने सी.ए फाउंडेशन परीक्षा 2018 में स्थान बनाया है। शहर की स्वालेहा साजिद ने सी.ए फाउंडेशन परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावा अर्चित गोयल ने इस परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त किया है।

सीए परीक्षा में तीसरा स्थान करने वाली स्वालेहा साजिद

दोनों ही छात्रों ने काठगोदाम स्थित क्विंस पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। सीए की पढ़ाई के लिए दोनों ही छात्र दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एलडाइन CA इंस्टीटियूट से कोचिंग ले रहे थे।निकट गांधी स्कूल, बरेली रोड निवासी  स्वालेहा साजिद के देश भर में तीसरी रैंक प्राप्त करने के बाद पिता साजिद हुसैन और मां नाबिला सजिद काफी खुश है। अभिभावकों की मानें तो लड़कियां क्या कर सकती है वो स्वालेहा ने दिखाया है। हमारा समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है तो बेटियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पूरे समाज को लेनी होगी। उन्होंने कहा कि आज बेटियों भी वो सब कर सकती है जो एक लड़का सकता है, जरूरत है उन्हे प्रोत्साहन देने की।

Join-WhatsApp-Group

सीए परीक्षा में 8 स्थान पाने वाले अर्चित

वही अर्चित के पिता अनुराग गोयल और मां कविता गोयल भी अपने बेटे की कामयाबी से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अर्चित की महनत का नतीजा है। वो अपने लक्ष्य की ओर पूर्ण तरीके से केंद्रीत था। उन्होंने कहा कि इस तरह के बढ़े एग्जाम निकालने के लिए छात्रों को क्वाटिटी से ज्यादा क्वालिटी पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए।

छात्रों की कामयाबी के बाद एलडाइन CA इंस्टीटियूट के प्रबंधक परमवीर विनायक ने कहा कि संस्थान की हर वक्त कोशिश रहती है कि छात्रों को परीक्षा से पहले तैयार करें। असली मेहनत छात्र को ही करनी होती है कोचिंग उन्हें बस रास्ता दिखाता है।

To Top