Nainital-Haldwani News

गौलापार की बच्चियों ने रौशन किया नैनीताल का नाम,संस्कृतगान में वैष्णवी को मिला पहला स्थान

हल्द्वानी: गौलापार की छात्रा ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा प्रदेश के सभी 13 जनपदों में संस्कृतगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगियों को 2 से 3 मिनट की वीडियो बनाकर जनपद संयोजन को भेजनी थी। इस प्रतियोगिता में गौलापार वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वैष्णवी पांडे ने जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वैष्णवी पांडे कक्षा तीन की छात्रा हैं। इसके अलावा कक्षा एक की छात्रा अदिती पांडे ने पूरे जिले में प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया है। बच्चों की कामयाबी पर स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि उन्होंने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी, एचओडी बीरेंद्र सिंह रावत, मंजू थापा तथा समस्त विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि बच्चियों की कामयाबी से साफ है कि संस्कृत में युवा पीढ़ी रूचि ले रही है। इसे बरकरार रखने की जरूत है। संस्कृत को केवल विषय नहीं बल्कि भाषा के रूप में प्रोमोट किया जाना जरूरी है। वैंडी स्कूल इस दिशा में जरूर काम करेगा।

To Top
Ad