
Haldwani News: International Stadium: Tarantal: गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरणताल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर वाटर पोलो का शानदार सद्भावना मैच आयोजित हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में ए टीम ने बी टीम को 10-7 से हराकर जीत दर्ज की। मैच से पहले खिलाड़ियों को वाटर पोलो के नियम और तकनीकी जानकारी दी गई।
स्विमिंग प्रशिक्षक पूनम सिरौला ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब हर सप्ताह एक दिन विशेष रूप से वाटर पोलो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तरणताल में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार खिलाड़ियों और आमजन को तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस मौके पर किशन सिंह बोरा, विहान सिंह सिरौला, ललित सिंह सिरौला, कैफी अनीश, दीप हर्ष नेगी, भरत चंद, सूरज गौलदार, सुरेंद्र रावत, राहुल भट्ट, अभिजीत सिंह, डॉ. नीलांबर भट्ट, दीपक जोशी, बीडी जोशी, विपिन त्रिपाठी, शौर्य चुफाल, कैलाश सिंह कन्याल, दीपक बिष्ट, संतोषी उपाध्याय, गौरव दुर्गापाल, राखी रावत और तन्मय चुफाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दर्शकों और प्रतिभागियों ने मुकाबले का भरपूर आनंद लिया और इसे खेलों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
नेशनल गेम्स के बाद हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम के संसाधनों का इस्तेमाल करना एक चुनौती थी और विभाग इस पर खरा उतरा है। स्वीमिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और जैसे पुराने तरणताल ने अपनी पहचान बनाई थी, वैसे ही अब इंटरनेशनल स्टेडियम का तरणताल भी अपनी अलग पहचान स्थापित करता दिख रहा है।






