Nainital-Haldwani News

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन से फिसला महिला का पैर- वीडियो


हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन में कई हादसे होते हैं। हादसों को रोकने के लिए पुलिस तैनात रहती है। कई बार देखने को मिलता है कि ट्रेन में चढ़ते व उतरते वक्त यात्री बीच में फंस जाते हैं और ऐसा ही मामला काठगोदाम रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। शुक्रवार को लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से अपने गंतव्य के लिए समय 11ः15 बजे रवाना हुई। एक महिला अपने परिजनों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी। महिला के नीचे उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया।

महिला चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गई तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी। इसी दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड हे0कानि0 जीआरपी अनिल कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुऐ तुरन्त महिला का हाथ पड़कर चलती ट्रेन से सुरक्षित बाहर खींच लिया एवं महिला की जान बच गई। इसके बाद पुलिसकर्मी अनिल कुमार की तारीफ हो रही है। इस मामले के बारे में उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जानकारी दी है।

Join-WhatsApp-Group

कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिसकर्मी ने यात्री की जान बचाई है।कई बार यात्री रेलवे स्टेशन देरी से पहुंचते हैं और गाड़ी के छूटने के डर से उन्हें भागकर गाड़ी पकड़नी पड़ती है। हालांकि कई बार वो चोटिल भी हो जाते हैं। वहीं रेलवे की यात्रियों से अपील करता है कि वो गाड़ी के चलने के दौरान उतरने व चढ़ने का प्रयास नहीं करें। ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रहता है।

To Top