Nainital-Haldwani News

गौलापार के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, बाहरी लोगों को बेची जा रही जमीनों की हो जांच


Haldwani News: Gaulapar: हल्द्वानी के उप जिलाधिकारी कार्यालय में गौलापार क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गौलापार में हो रही भूमि खरीद-फरोख्त, विशेष रूप से बाहरी लोगों और समुदाय विशेष द्वारा की जा रही जमीन की खरीद की जांच की जाए। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भूमि की रजिस्ट्री के लिए ग्राम प्रधानों से अनिवार्य रूप से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लिया जाए।

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और ग्रामीणों का कहना था कि गौलापार क्षेत्र में तेजी से डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हो रहा है, जिससे वहां अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोगों को लगातार जमीन बेचने से क्षेत्र में तनाव और अशांति का माहौल पैदा हो रहा है, इसलिए इस मामले की गहन जांच की जानी चाहिए।

Join-WhatsApp-Group

To Top