Shravika Bhatt Story, selected in army marksmanship unit:-एक वक्त था जब सफल होने के लिए शिक्षा पर जोर दिया जाता था, परंतु आज के वक्त में खेल व अन्य क्षेत्र में कदम जमा रहे युवा भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। राज्य उत्तराखंड में बेटियां आज बेटों को पीछे छोड़, हर संभव कोशिश कर बड़े से बड़े मुकाम पर पहुंच रही हैं। ऐसी एक कहानी है हल्द्वानी की श्रविका भट्ट की।
एयर पिस्टल शुटिंग में माहिर है श्रविका
श्रविका भट्ट एयर पिस्टल शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। वे मूल रूप से हल्द्वानी के बड़ी मुखानी की रहने वाली है। श्रविका ने वर्ष 2021 में एयर पिस्टल शूटिंग का अभ्यास शुरू किया था। मात्र 3 साल की अवधि में ही श्रविका कई राज्य स्तरीय सहित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना कमाल दिखाते हुए सफलता अर्जित कर चुकी हैं।
एएमयू में हुआ चयन
श्रविका के इस ही हुनर को देखते हुए अब उनका चयन भारतीय सेना की निशानेबाजी इकाई, आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में हो गया है। भारतीय सेना द्वारा श्रविका को शूटिंग के पूरे खर्च के साथ ही 12वीं तक की निशुल्क पढ़ाई और आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। यहीं नहीं 12वीं के बाद भारतीय सेना में श्रविका को कनिष्ठ अधिकारी के पद पर भी नियुक्त किया जाएगा।
स्टेट चैंपियन रह चुकी हैं श्रविका
बताते चलें कि फिलहाल 14 वर्षीय श्रविका अस्त्रविदा शूटिंग अकादमी में त्रिलोक सिंह कालाकोटी के मार्गदर्शन में शूटिंग सीख रही हैं। वर्ष 2023 में श्रविका ने यूथ वूमेन में 10 मीटर एयर पिस्टल में राज्य चैंपियनशिप का भी टाइटल हासिल किया हुआ है। 15 मई को श्रविका इंदौर स्थित एएमयू में रिपोर्ट करने वाली है। इस सत्र से वे दसवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करेंगी।
क्या है एएमयू?
एएमयू भारत में निशानेबाजी का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट कई महिला निशानेबाजों को नौकरी के अवसर दे चुकी है। यही नहीं इस संस्थान से कई निशानेबाज भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। इनमें पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओलंपियन जीतू राय आदि शामिल है।