हल्द्वानी: शहर में सीपीयू को कौन नहीं जानता है। पुलिस की ऐसी टीम जिसने शहर को हेलमेट से लोगों की दोस्ती कराई। जिसके आने से शहर में सड़क हादसों में घायल होने वालों की संख्या कम हुई है। केवल सड़क पर अपनी ड्यूटी ही नही बल्कि अपने समाजिक कार्यों से सीपीयू ने हल्द्वानी के लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। कभी रक्त दान कैंप में भाग लेना तो कभी अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश करना। यह टीम शहर की शान बन गई है। ये टीम हर वो काम करती है जो समाज को प्रेरित करें। एक बार फिर सीपीयू के काम ने सुर्खियां बटोरी है।
गुरुवार दोपहर मुख्य मार्ग सिंधी चौहराये के पास एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया। इसी दौरान सीपीयू दरोगा ललित मोहन रावल और हरीश बुधलाकोटी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस व्यक्ति को टेंपो से हॉस्पिटल पहुंचाकर उसका इलाज कराया। इसके बाद उन्होंने व्यक्ति के घर पर इस बारे में जानकारी दी। बेहोश हुए व्यक्ति की पहचान नाम प्रदीप जयसवाल पुत्र पूरन सिंह जायसवाल निवासी नीलकंठ विहार पीली कोठी के रूप में हुई है। इससे पहले भी सीपीयू कर्मियों ने सड़क पर लोगों के की मदद के अलावा लोगों की खोई हुई चीजे भी उन्हें पास पहुंचाई है।