Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दिल्ली वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अब अधिक यात्री सफर करेंगे


Train: Haldwani: Sampark Kranti: काठगोदाम से दिल्ली और दिल्ली से काठगोदाम के बीच यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चार नए कोच जोड़ दिए गए हैं, जिससे ट्रेन में कुल कोचों की संख्या 16 हो जाएगी। पिछले तीन वर्षों से यह ट्रेन केवल 12 कोच के साथ ही संचालित हो रही थी। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पिछले दो दशकों से यात्रियों को सेवा दे रही है। इस ट्रेन में कुमाऊं से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है।

बता दें कि अक्टूबर 2021 में गौला नदी के उफान के कारण चोरगलिया रेलवे फाटक के पास स्थित लाइन नंबर तीन को खतरा उत्पन्न हो गया था। इसके बाद ट्रेन से चार कोच हटा दिए गए थे। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कोच बढ़ा दिए गए हैं। अब ट्रेन 16 कोचों के साथ काठगोदाम और दिल्ली के बीच चलेगी। नए कोचों में दो जनरल और दो नॉन-एसी कोच शामिल हैं। इससे यात्रियों को सीटों की कमी से राहत मिलेगी और रेलवे के राजस्व में भी इजाफा होगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top