Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के आर्यन का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक और अर्धशतक, UP 157 रनों से जीता मैच


Haldwani: Uttar Pradesh: Aryan Juyal: T20: सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल के बल्ले से एक और शानदार अर्धशतक देखने को मिला है। कुछ दिन पहले आईपीएल 2025 के लिए इनका चयन लखनऊ सुपरजाइंट्स में हुआ है। एलएसजी ने उन्हें 30 लाख रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया है।

रविवार को आर्यन जुयाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 40 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन बनाएं। उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के भी निकले। सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में इस सीजन आर्यन के बल्ले से निकाला ये दूसरा अर्धशतक है। जिस तरीके से वो बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लगा कि इस बार वो T20 में अपना पहला शतक जमा लेंगे लेकिन जब उत्तर प्रदेश का स्कोर 161 रन था तब आर्यन आउट हो गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रियम गर्ग के साथ 140 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाने में कामयाब रहा। आयर्न के अलावा प्रियम गर्ग ने 43 गेंद में 81 रनों की पारी खेली तो वहीं समीर रिजवी ने नाबाद 36 और रिंकू सिंह ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।

Join-WhatsApp-Group

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी और मुकाबला 157 रनों से उत्तर प्रदेश के पक्ष में रहा।

To Top