
Haldwani : Press15News : BharghaviRawat : WoodlandsSchool : Under15WorldChampionship : Triathlon : Biathlon : LaserRun : InternationalAchievement : UttarakhandYouth : SportsExcellence : हल्द्वानी के वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा भार्गवी रावत ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। दक्षिण अफ्रीका में 7 से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित अंडर-15 गर्ल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भार्गवी ने बायथलॉन, ट्रायथलॉन और लेज़र रन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तीन कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा।
भार्गवी की इस उपलब्धि से न केवल वुडलैंड्स स्कूल बल्कि पूरे हल्द्वानी और उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा भार्गवी के पिता दीपक रावत जीआईसी बनभूलपुरा में प्रवक्ता और मां मोनी रावत जीआईसी मोतीनगर में शिक्षिका हैं।
भार्गवी अब तक राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक पदक जीत चुकी हैं। वर्ष 2024 में गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में भी उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
भार्गवी की सफलता यह साबित करती है कि यदि संकल्प मजबूत हो और मार्गदर्शन सही मिले….तो छोटे शहरों से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई जा सकती है। आज वह प्रदेश की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन प्रधानाचार्य और शिक्षकगण ने भार्गवी को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






