
HaldwaniNews : HarshikaRikhari : WorldYogaChampionship : UttarakhandPride : YogaChampion : InternationalYoga : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की 9 वर्षीय योग साधिका हर्षिका रिखाड़ी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। “रबर डॉल” के नाम से मशहूर हर्षिका ने दिल्ली में आयोजित 4th वर्ल्ड कप योगा चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
यह अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता 27 दिसंबर 2025 को UYSF के तत्वावधान में आयोजित की गई थी…जिसमें 17 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से उत्तराखंड से हर्षिका रिखाड़ी अकेली प्रतिभागी थीं।
हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी ने कहा कि वे हल्द्वानी तहसील के देवलचौड़ बंदोबस्ती क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि हर्षिका ने बहुत कम उम्र में योग को अपनाया और निरंतर अभ्यास के बल पर आज अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल की है। यह प्रतियोगिता गाजियाबाद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हुई….जहां हर्षिका ने रजत और कांस्य पदक जीते।
कक्षा 4 की छात्रा हर्षिका ने कहा कि उसका सपना योग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना था…..जो अब पूरा हो गया है। हर्षिका की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाचार्य ऊषा रजवार, कोच नीरज धपोला और गीता धपोला सहित सभी ने हर्षिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






