Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी आकाश गोस्वामी बनें भारतीय सेना में ऑफिसर

AKASH
Ad

Haldwani : Uttarakhand : IndianArmy : NDA : Inspiration : Uttarakhand News : प्रेमपुर लोशयानी निवासी आकाश गोस्वामी ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और संकल्प के बल पर भारतीय सेना में अधिकारी बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

आकाश के पिता पुष्कर नाथ गोस्वामी मूल रूप से बागेश्वर जिले के भेरू चौबटा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया।

आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी स्थित बिरला स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अध्ययन किया….जहां अनुशासन और सैन्य परिवेश ने उनके लक्ष्य को और मजबूत किया। कठिन प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए आकाश ने NDA परीक्षा उत्तीर्ण की और सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड में भाग लिया।

पासिंग आउट परेड के ऐतिहासिक मौके पर उनके माता-पिता भी उपस्थित थे और अपने बेटे को सेना की वर्दी में अधिकारी बनते देखकर भावुक हो उठे।

आकाश गोस्वामी की यह उपलब्धि युवाओं के लिए संदेश है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से साधारण पृष्ठभूमि से भी देश सेवा के शिखर तक पहुँचा जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top