Nainital-Haldwani News

एसआरएस अंडर-17 कप: SRS की शानदार जीत, बारिश ने केवी का खेल बिगाड़ा


हल्द्वानी: फटाफट क्रिकेट की चमक हल्द्वानी शहर में खूब छा रही है। हल्द्वानी फतेहपुर एबीएम स्कूल स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा दिन रोमांच के अलावा बारिश से भरा रहा । दिन के पहले मैच में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी ने मजबूत हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को 189 रनों से मात देकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएस ने निर्धारित 15 ओवरों में 222 रन बनाए। बारिश के चलते मैच को 15 ओवरों का किया गया था। एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में प्रतिक पांडे 55, दीपक 30,रोहित 68,गोलू 24 और विशाल ने 2 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य बढ़ा था तो हल्द्वानी को अच्छी शुरुआत की जरूरत दी लेकिन पहले ही ओवर से मैच एसआरएस के पक्ष में जाता दिखने लगा।

सलामी बल्लेबाज मनोज पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पूरी टीम दवाब में आ गई और नियमित अंतराल में विकेट गिरते चले गए। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के हर्ष ने कुछ देर विपक्षी गेंदबाजों का सामना किया लेकिन वो अपनी पारी को 28 से ऊपर ले जाने में नाकाम रहे। हर्ष के अलावा कोई भी बल्लेबाज एक रन से ज्यादा नहीं बना सका।हैरानी की बात ये रही कि हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से दूसरा सबसे अधिक स्कोर एक रन रहा। इसी के साथ एसआरएस ने 189 रनों के विशाल अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। गेंदबाजी में एसआरएस के वंश ने 5 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

दिन के दूसरे मुकाबले में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने केवी स्कूल को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 19 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने निर्दारित 20 ओवर में 193 रन बनाए। नरसिंह की ओर से बल्लेबाजी में कार्तिक 36, सचिन 75,दिवस 13,शाशी 23 और प्रियांशू ने तबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केवी ने शुरूआत को रनरेट के अनुरूप की लेकिन उसने दो विकेट गंवा दिए। जिस वक्त मुकाबले में बारिश ने खलल डाला उस वक्त केवी का स्कोर 8 ओवर में 72 रन था, वहीं नरसिंह का स्कोर 8 ओवरों में 71 रन था लेकिन उसने कोई विकेट नहीं खोया था, जिस लिहाज से डकवर्थ लुईस आधार से उसे विजेता घोषित किया गया।

To Top