हल्द्वानी: खेल के क्षेत्र में एक बार फिर फतेहपुर स्थित ABM स्कूल के खाते में बड़ी कामयाबी जुड़ी है। स्कूल की वॉलीबॉल टीम शहर के प्रतिष्ठित यूनिवर्सल कप के खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही है। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही ABM के खिलाड़ियों का पलड़ा विरोधी टीमों ने भारी रहा है। पूरे टूर्नामेंट में टीम चैंपियंस की तरह खेली। लीग चरण की बात करें तो एबीएम सीनियर सेकेंडरी ने निमोनिक स्कूल को हराया।
इसके बाद एबीएम ने क्वार्टरफाइनल में डीएवी को मात दी। सरस्वती एकेडमी को हराकर एबीएम की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम को मूमेंटम मिल गया था तो वह रुकते कैसे। सेमीफाइनल में यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी और फाइनल में यूनिवर्सल कॉन्वेंट को हराकर एबीएम ने खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले एबीएम स्कूल की टीम ने 19 वीं CBSE क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता में 274 स्कूलों ने पार्ट लिया था।
यूनिवर्सल कप जीतने के बाद कोच हरीश नेगी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया है। हम लोग केवल उन्हें गाइड करते है मैदान पर प्रदर्शन उन्हें करना होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल हमेशा से ही खेलों को महत्व देता रहा है।