Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब पहुंचे आर्यन जुयाल, युवाओं से साझा किया अनुभव और दी टिप्स


हल्द्वानी: भारतीय अंडर-19 विश्वविजेता टीम के सदस्य (2018) और कप्तान रहे आर्यन जुयाल बिठौरियां स्थित हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब पहुंचे। आर्यन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इसी क्रिकेट क्लब से खेलते हुए की थी। आर्यन जुयाल ने क्लब के युवा खिलाड़ियों से बात की और उनसे अपना अनुभव साझा किया। अपनी बातों में उन सभी संघर्षों के बारे में खिलाड़ियों को बताया जो उन्होंने तय किया है और कर रहे हैं।

aryan juyal indian under 19 captain

आर्यन ने युवा खिलाड़ियों को काफी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने बेसिक्स को मजबूत करने की कोशिश है। बुनियाद जितनी मजबूत होगी वो आपकें उतना ही कामयाब होने के चांस ज्यादा है। क्रिकेट काफी बदल गया है। जब मैंने क्रिकेट शुरू किया था जब इतने संसाधन नहीं थे और अब आपके पास हैं। बेस मजबूत होगा तो काफी मदद मिलेगी और वो खिलाड़ी को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। करियर में उतार चढ़ाव आते रहेंगे और बेसिक मजबूत होगा तो आप उनसे पार पा लेंगे।

aryan juyal indian under 19 captain

उन्होंने कहा कि शुरू में एक ही चीज को रोजाना करना बोर करता है लेकिन ये ही आपकों मजबूत भी करता है और खुद पर विश्वास भी दिलाता है। मैं खुद इन चीजों को फोलो करता हूं और मानता हूं कि ये एक क्रिकेटर के सफल बनाने में काफी अहम साबित होती है। आर्यन ने कहा कि परिश्रम कभी ना कभी सफलता दिलाता है और उसी में लगे रहना जरूरी है। अगर आपका ध्यान अपने लक्ष्य की ओर है तो आप जरूर सफल होंगे। आर्यन की बातों ने युवाओं में जोश भर दिया। इस मौके पर हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के कोच दान सिंह कन्याल, महेंद्र बिष्ट और इंदर सिंह जैठा मौजूद रहें। क्लब की ओर से आर्यन को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

aryan juyal indian under 19 captain
To Top