हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से शहरवासियों के लिए अच्छी खबर हैं। हल्द्वानी कालाढूंगी रोड स्थित लालडांट निवासी दिक्षांशु नेगी ( Dikshanshu Negi ) कर्नाटका प्रीमियर लीग में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। दिक्षांशु नेगी ( Dikshanshu Negi ) इस सीजन भी दिक्षांशु बलागवी पेंथर्स के लिए खेलेंगे। उन्हें बलागवी पेंथर्स ने एक लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बात पिछले सीजन की करें तो दिक्षांशु नेगी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पांच पारियों में दो फिफ्टी जमाई थी। दिक्षांशु नेगी पिछले पांच सीजन से केपीएल का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले वो Bijapur Bulls और Hubli Tigers की टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

हल्द्वानी लालडांट निवासी विजय पाल नेगी व मधु नेगी के बेटे दीक्षांशु शहर के उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने हर प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी है। राज्य को क्रिकेट मान्यता ना मिलने से दीक्षांशु ने बेंगलूरू का रुख किया और वहां अपने क्रिकेटर बनाने के सपने को जिया। किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरे स्टेट से आकर पहचान बनाना मुश्किल होता है लेकिन हल्द्वानी के बेटे ने अपने हुनर से उसे कर दिखाया।शहर में दिक्षांशु हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब से खेलते हैं। उनके चयन के बाद हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के कोच दान सिंह भंडारी, दान सिंह कन्याल ,इंदर सिंह जैठा और महेंद्र सिंह बिष्ट ने खुशी जाहिर की और भविष्य के लिए बधाई दी।


