Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल का बना स्कूल इंडिया कप 2018 का चैंपियन


हल्द्वानी: मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित (SSPF) स्कूल इंडिया कप 2018 का खिताब गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीतने में कामयाब रहा। फाइनल मुकाबला गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल और गुरुतेग बहादुर स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए।

gurukul school

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा नाबाद 83 रनों की पारी रोहित खन्नी ने खेली। वहीं आशीष 13 और उदित ने 11 रनों की पारी खेली। वहीं गुरुतेग बहादुर स्कूल की ओर से रवि ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

gurutegh school

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुतेग बहादुर स्कूल की टीम 98 रनों पर ऑल आउट हो गई। गुरुतेग बहादुर स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा  विशाल ने 33 रनों की पारी । इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुआ।

गुरुकुल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने 3 और तुषार ने 2 विकेट अपने नाम किए।  प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित करने के बाद स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के जिला कॉर्डिनेटर दान सिंह कन्याल ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए अच्छा मंच है। खिलाड़ियों को स्कूल में ही अपनी प्रतिभा को पहचानने का मौका मिलता है। नैनीताल जिला क्रिकेट प्रतिभाओं का धनी रहा है और बड़े स्तर पर खेल रहे खिलाड़ी इस बात का प्रमाण हैं।

 

To Top