Nainital-Haldwani News

जो विश्वकप फाइनल में हुआ वो आज हल्द्वानी सिटी कप में हुआ, जानें मैच का पूरा हाल


हल्द्वानी: उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीए नैनीताल द्वारा आयोजित कराई जा रहे सीनियर इंटर सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत गौलापार स्थित एमजे क्रिकेट ग्राउंड में हुई। इस टूर्नामेंट में हल्द्वानी शहर की 4 टीमें भाग ले रही है। शहर प्रतिभा का धनी है और क्रिकेट को लेकर युवाओं में कितना जूनन है वो पहले मैच में ही दिख गया। पहला मुकाबला हल्द्वानी ग्रीन और हल्द्वानी येलो के बीच खेला गया जो टाई पर समाप्त हुआ। हल्द्वानी येलो के कप्तान मंयक मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

हल्द्वानी ग्रीन के सलामी बल्लेबाज आकाश और पीयूष ने सधी हुई शुरुआत की। हल्द्वानी ग्रीन बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी कि पंकज चुफाल ने अपनी स्पिन ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। आकाश ने शनदार 53 और पीयूष ने 26 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए प्रभाकर नैनवाल ने 28 रन बनाए। इसके बाद हल्द्वानी ग्रीन का कोई भी बल्लेबाज क्रीज में ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। निर्धारित 30 ओवर में हल्द्वानी ग्रीन 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। हल्द्वानी ग्रीन ने निछले क्रम के बल्लेबाज दीपेश 17 और राकेश ने 13 रनों का योगदान दिया। वहीं हल्द्वानी येलो की ओर से पंकज चुफाल ने 4, अमित ने 3 और सुनील सिंह ने 2 विकेट हासिल किए।

Join-WhatsApp-Group

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी येलो की शुरुआत सम्मानजनक रही। सलामी बल्लेबाज प्रतीक पांडे ने 26 और मनीष ने 12 रन बनाए। इसके बाद मंयक चौहान ने 41 और मंयक मिश्रा ने 20 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गए लेकिन न्यन और निखिल के शून्य पर आउट होने के बाद मुकाबला कड़ा हो गया। हल्द्वानी येलो के अमित सिरोला ने टीम को संकट से उभारा और 41 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। हल्द्वानी ग्रीन की ओर से कप्तान किशोर भंडारी ने 4 विकेट हासिल किए और मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया। इसके अलावा कार्तिक, दीपेश और गौरव नेगी ने 1-1 विकेट हासिल किया। टाई रहने पर दोनों ही टीम को 1-1 अंक दिया गया।

To Top