हल्द्वानी: उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीए नैनीताल द्वारा आयोजित कराई जा रहे सीनियर इंटर सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मैच में हल्द्वानी रेड ने नैनीताल को 6 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल ने निर्धारित 25 ओवर में 150 रन बनाए नैनीताल की और से बल्लेबाजी में कैलाश ने 66,रियान 22 और सचिन ने 20 रनों का योगदान दिया. हल्द्वानी रेड की गेंदबाजी में दीक्षांशु नेगी ने 4, मृगांग,मयंक सुनील और लोकेश ने एक-एक विकेट हासिल किया l लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी रेड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की. कमल 48,कपिल 39,राकेश 34 और दीक्षांशु ने 17 रनों की पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. नैनीताल की और से ललित ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए
टूर्नामेंट का पांचवा मैच में रामनगर ने हल्द्वानी येलो को 68 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर ने निर्धारित 30 ओवर में 156 रन बनाए. रामनगर की और से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सारिब ने 52 रनों की पारी खेली l हल्द्वानी येलो की ओर से गेंदबाजी में मयंक मिश्रा ने तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी येलो पहले ही ओवर से दबाव में दिखी. रामनगर की शानदार गेंदबाजी के चलते हल्द्वानी येलो के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. हल्द्वानी येलो की ओर से बल्लेबाजी में मनीष ने 49 और कार्तिक ने 13 रन बनाए. रामनगर की ओर से गेंदबाजी में विनय ने 5 विकेट हासिल किए.
टूर्नामेंट का छठा मुकाबले में हल्द्वानी ब्लू ने नैनीताल को 121 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी ब्लू ने निर्धारित 25 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। हल्द्वानी ब्लू की ओर से सौरभ रावत ने 95, कमलेश 31, शांतनु 30 और करण फर्त्याल ने 29 रनों की पारी खेली। नैनीताल की ओर से सुरेंद्र 2, ललित, कुलदीप, रियान और सौरभ रावत ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल की टीम 95 रनों पर ढेर हो गई। नैनीताल की ओर से बल्लेबाजी में रियान ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। हल्द्वानी ब्लू की ओर से गौकुल ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। मुकाबले में अंपायरिंग विजय आर्या और पुनीत श्रीवास्तव ने की. वहीं स्कोर्र की भूमिका में पवन राणा नज़र आए।
इस मौके पर साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विमल चौधरी, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मदन बोरा, डीसीए नैनीताल सचिव रंजीत रावत, वरिष्ठ खिलाड़ी विजय कौशल, डीसीए के उपसचिव दान सिंह भंडारी, कोच दान सिंह कन्याल, महेंद्र सिंह बिष्ट और इंद्र सिंह जेठा मौजूद रहे.