द हेरिटेज स्कूल लामाचौड़ हल्द्वानी में आयोजित इन्टर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता ‘ द हेरिटेज कप’ में हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम दो दिन चला तथा पहले दिन 12 मैच खेले गए । जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी कुशलता व अपने बीच तालमेल बैठाते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया, जहां इंस्पिरेशन स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, सरस्वती एकेडमी एवं जिम कार्बेट स्कूल ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
दूसरे दिन भी चारों सेमीफाइनलिस्ट अपनी पूरी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से मैदान में उतरी। पहला सेमीफाइनल सरस्वती एकेडमी और इंस्पिरेशन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन स्कूल ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल द हेरिटेज स्कूल और जिम कार्बेट स्कूल के बीच खेला गया जिसमें हेरिटेज स्कूल ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। 5 सेटों का फाइनल मैच इंस्पिरेशन स्कूल और द हेरिटेज स्कूल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर हुई तथा पहली चार सेटों में दोनों टीमों दो-दो की बराबरी पर रहीं । पांचवें सेट में द हेरिटेज स्कूल ने शुरू से ही बढत बना ली और इंस्पिरेशन स्कूल को हराकर द हेरिटेज कप पर अपना कब्जा जमा लिया ।
इस मौके पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश भगत ने दोनों टीमों को पुरस्कृत किया तथा उनको उत्साहित भी किया । इस मौके पर हेरिटेज स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन भी किया गया जिससे बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित भी किया जा सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य तंद्रा दास, राजेश खत्री, चँदन, कविता पाठक व भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे ।