हल्द्वानी: उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीए नैनीताल द्वारा आयोजित कराई जा रहे सीनियर इंटर सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में हल्द्वानी ब्लू ने हल्द्वानी रेड को 59 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हल्द्वानी ब्लू ने निर्धारित 30 ओवर में 140 रन बनाए। हल्द्वानी ब्लू की ओर से शांतनु जोशी ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुलदीप ने 33 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी रेड की ओर से गेंदबाजी में मंयक ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं दिक्षांशु नेगी को 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा खरने उतरी हल्द्वानी रेड की शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार विकेट गिरने के वजह से हल्द्वानी रेड मैच में वापसी करने में नाकाम रहा और पूरी टीम 81 रनों पर ऑल आउट हो गई। हल्द्वानी ब्लू की ओर से गेंदबाजी में पृथ्वी को 4 विकेट,गोकुल 2, दीपक कोश्यारी 2 , कुलदीप 1 और हितेश पांडे को 1 विकेट हासिल हुआ।
टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला में रामनगर ने हल्द्वानी ग्रीन को एक रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर ने 171 रन बनाए। रामनगर की ओर से बल्लेबाजी में संदीप रावत 75,अमित सिंह 43,गौरव फर्त्याल 19 और शानिब ने 13 रनों का योगदान दिया। हल्द्वानी ग्रीन की ओर से गेंदबाजी में किशोर भंडारी ने कमाल किया। उन्होंने हैट्रिक हासिल की और कुल 4 विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट के दो मुकाबलों में उनके खाते में 8 विकेट हो गए हैं। इसके अलावा दीपेश कुमार 2,गौरव नेगी 2 और कार्तिक तिवारी ने एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी ग्रीन शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मुकाबले में फिफ्टी जमाने वाले आकाश शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद विवेक कांडपाल के रूप में हल्द्वानी ग्रीन को दूसरा झटका लगा। विवेक ने 11 रन बनाए। पीयूष जोशी के 43 रन और प्रभाकर नैनवाल 22 रनों की पारी ने टीम को झटके से उभारा और मजबूत ने टीम को झटकों से उभारा लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मैच दोबारा रामनगर के पक्ष में झुक गया। हल्द्वानी ग्रीन के कप्तान किशोर भंडारी ने एक बार फिर टीम को संभाला। किशोर को दूसरे छोर पर राकेश का साथ मिला जिन्होंने 16 रनों की पारी खेली।
राकेश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कार्तिक और किशोर की साझेदारी से लगा कि हल्द्वानी लक्ष्य तक पहुंच जाएगा लेकिन रामनगर ने किशोर का विकेट हासिल कर मैच को अपनी ओर मोड़ दिया। किशोर ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं कार्तिक ने 22 रन जरूर बनाए लेकिन वो अपनी टीम हल्द्वानी ग्रीन को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और मुकाबला एक रन से रामनगर के पक्ष में रहा। रामनगर की ओर से गेंदबाजी में संजय गोस्वामी ने 4, दीपेश 2 और विनय ने 2 विकेट हासिल किए। इस मौके पर डीसीए के उपसचिव दान सिंह भंडारी, कोच दान सिंह कन्याल, महेंद्र बिष्ट, निशांत मेहता और इंदर सिंह जैठा मौजूद रहें।