हल्द्वानी: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। पहले चार वनडे के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। विजय ट्रॉफी 24 सितंबर से शुरू हो रही है, उत्तराखण्ड टीम 25 सितंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ टीम नए सीजन का आगाज करेगी। टीम की कमान गेस्ट प्लेयर के रूप में टीम से जुड़े उन्मुक्त चंद को दी गई है। उत्तराखण्ड की टीम में हल्द्वानी के सौरभ रावत और दीक्षांशु नेगी भी जगह बनाने में कामयाब हुए है। सौरभ रावत पिछले सीजन भी टीम का हिस्सा थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने शहर की हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब से अपने क्रिकेट की शुरुआत की।
खिलाड़ियों के करियर पर नजर
सौरभ रावत और दीक्षांशु नेगी को उच्च लेवल की क्रिकेट का अनुभव है। सौरभ उत्तराखण्ड से पहले उडीसा की ओर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं। दूसरी ओर दीक्षांशु नेगी पिछले 6 सालों से कर्नाटका प्रीमियर लीग (टी-20) का हिस्सा रहे हैं।
पिछले साल विजय हजारे में सौरभ रावत शानदार फॉर्म में रहे थे। पिछले साल उत्तराखण्ड ने विजय हजारे में 8 में 7 मुकाबले जीते थे। सौरभ के बल्ले से तीन फिप्टी भी निकली थी। वही रणजी में उन्होंने दोहरा शतक भी जमाया था। टीम को उनसे एक बार फिर इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सौरभ ने वनडे में 9 मुकाबले खेले हैं और 44.80 की औसत ने 224 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा है।
दीक्षांशु नेगी का कर्नाटका प्रीमियर लीग सीजन 2018 भी अच्छा रहा था। उन्होंने दो फिफ्टी जमाई थी। दीक्षांशु शहर के उन खिलाड़ियों में से है, जिन्होंने हर प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी है। राज्य को क्रिकेट मान्यता ना मिलने से दीक्षांशु ने बेंगलूरू का रुख किया और वहां अपने क्रिकेटर बनाने के सपने को जिया। किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरे स्टेट से आकर पहचान बनाना मुश्किल होता है लेकिन हल्द्वानी के बेटे ने अपने हुनर से उसे कर दिखाया। दोनों खिलाड़ियों चयन के बाद हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के कोच दान सिंह भंडारी, दान सिंह कन्याल ,इंदर सिंह जैठा और महेंद्र सिंह बिष्ट ने खुशी जाहिर की और भविष्य के लिए बधाई दी।