Nainital-Haldwani News

अंडर-14 समरकप में फिर चमके SRS के शेर, सेंचुरी को 142 रनों से दी शिकस्त


हल्द्वानी: गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है लेकिन शहर के युवाओं में क्रिकेट का जोश उससे काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। अंडर-14 हिलौक्स समरकप के छठे दिन एसआरएस क्रिकेट एकेडमी ने सेंचुरी क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 142 रनों से शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा प्रियांशु पलडिया ने 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उपेंद्र 19 रनों का योगदान दिया। सेंचुरी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में  सेंचुरी के आदित्य और गौरव ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंचुरी की एसआरएस के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी।

Join-WhatsApp-Group

सेंचुरी की पूरी टीम 20 ओवर में 58 रन बना कर आउट हो गयी और मुकाबला 142 रनों से एसआरएस के पक्ष में रहा। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में  प्रशांत ने 4 और रोहित ने 2 विकेट लिये। शानदार फिफ्टी जमाने वाले प्रियांशु पलडीया मैन ऑफ द मैच बनें। आज मुख्य अतिथि एबीएम स्कूल के डायरेक्टर दिवस शर्मा , हिलौक्स ग्रुप के डायरेक्टर योगेश जोशी ,केवळानंद तिवारी रहे इस अवसर पर गिरीश मेलकानी ,मनोज पंत , पूरन खनी ,धर्म सिह ,नीरज भट्ट ,गोपाळ तिवारी ,अंकुर शर्मा ,नीरज आदि रहे कॉमेंट्री व संचालन लक्की चुफाल ने किया।

एबीएम स्कूल के डायरेक्टर दिवस शर्मा ने कहा कि गर्मी में बच्चों का उत्साह देखने लायक है। यही जोश बताता है कि शहर क्रिकेट प्रतिभा का कितना धनी है। बच्चों के इस तरह के जोश से ही टूर्नामेंट सफल हो पाता है। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दी।

To Top