हल्द्वानी: फतेहपुर स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अंडर-12 रीजू क्रिकेट कप के दूसरे दिन रोमाचक मैच देखने को मिले। हार जीत मुकाबले का पहलू है लेकिन प्रतियोगिता में मौजूद युवा चैंपियनों ने एक बार फिर विपक्षी टीमों को चुनौती पेश की। बुधवार को खेले गए पहले मैच में नरसिंह क्रिकेट बी को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हिमालयन की ओर प्रणव और गौरव ने फिफ्टी जमाई, वहीं वापसी कर रहे स्पिन गेंदबाज प्रांजल के टीम से जुड़ने से टीम के गेंबाजी क्रम को मजबूती मिली।
इस मैच में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी को मैदान पर देरी से पहुंचने के कारण पारी में 3 ओवर की कटौती का जुर्माना हुआ। टीम के कोच सुंदर सिंह कपकोटी मैच रैफरी हरीश नेगी के इस फैसले से निराश दिखे लेकिन मुकाबले के बाद हरीश नेगी ने बताया कि युवा खिलाड़ियों से गलती होना स्वाभाविक है लेकिन उन्हे ये चीज जल्दी सिखने की जरूरत हैं। क्रिकेट बहुत तेजी से बढ़ रही है और खिलाड़ियों को भी उसी तरह से स्मार्ट होना पड़ेगा।
दिन का दूसरा मैच हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ए टीम और कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था उसे पहले मैच में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम ने टुकड़ों में शानदार प्रदर्शन किया। निर्धारित 20 ओवर में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने 132 रन बनाए। लक्ष्य छोटा जरूर था लेकिन टीम के गेंदबाजों ने कोल्ट्स के बल्लेबाजों को पहले ही ओवर से बाध कर रखा। आलाम ये था कि पहले 9 ओवर में कोल्ट्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और उसने केवल 19 रन बनाए थे। इस मैच को हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने 60 रनों से जीत लिया।
दिन के तीसरे मैच में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ए ने तन्मय क्रिकेट एकेडमी को आसानी से मात दी। तन्मय क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 83 रन बनाए थे जवाब में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने एक विकेट खोकर मुकाबले को अपना नाम कर लिया।