नैनीताल:पंकज कुमार: रविवार को सरोवर नगरी नैनीताल मे समाजिक संस्था हंस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए अभियान शुरू किया| सुवह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जूम लैंड में वह शिविर लगाया| इस शिविर में एम्स दिल्ली,गंगाराम अस्पताल दिल्ली, पी जी आई मेरठ,महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून,जौलीग्रात के दो दर्जन विशेषञ चिकित्सक ह्रदय, किडनी,पेट, हड्डी,अॉखों रीढ़ की हड्डी आदि रोगों से ग्रसित रोगियों की जॉच की और रोगियों को अस्पतालों में निशुल्क इलाज के लिए भी चयनित किया| कई सारे मरीजों को एमआरआई व सीटी स्कैन के लिए भी अस्पताल में भेजा|
फाउंडेशन का कहना है कि गरीबों को महंगी से महंगी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराएंगे व गम्भीर रोग पीड़ित गरीबों को चिन्हित करने और देश के बड़े अस्पतालों में उनका इलाज कराने की योजना बनाई है|आयोजनकर्ता समाजसेवी संतोष साह ने बताया कि फाउंडेशन बेतालघाट नें भी जल्द शिविर लगाएगा|नैनीताल शिविर में हंस फाउंडेशन की संचालक माता मंगला देवी व भोले जी महाराज ने किया|