Uttarkashi News

उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच निकली बारात, दूल्हे और बारातियों का डांस हो गया वायरल


Uttarakhand News: Happiness of marriage amidst snowfall in Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी और रिमझिम फुंहारों का दौर चल रहा है। पहाड़ी जिलों में बर्फबारी किसी के लिए आफत तो किसी के लिए खुशियों का पल लेकर आई है। इन दिनों पहाड़ का मनोहारी दृश्य हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है। बीते दिनों उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी के बीच जो घटा, उसे जिसने भी देखा वो एक टक इस पल को देखता ही रह गया। दरअसल, बर्फबारी के बीच एक दूल्हा अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए नाते रिश्तेदारों और मित्रों की टोली को लेकर निकला था। जब जिंदगी की इतनी बड़ी खुशी का मौका हो और चारों ओर बर्फ की मनोहारी चादर बिछी हो तो भला कैसे कोई खुद को नाचने गाने से रोक सकता है। हुआ भी कुछ ऐसा ही, दूल्हे ने पहाड़ी ढोल दमाऊ के सुरों के बीच जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान दुल्हे के यार दोस्तों ने भी उसका भरपूर साथ दिया। और यह नजारा मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। फिर क्या था उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के हड़वाडी निवासी नवीन चौहान की बारात न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में वायरल हो गई।

बताते चलें कि नवीन चौहान की बारात खन्सयाड़ी गांव निवासी नम्रता के घर के लिए निकली थी। इस दौरान भारी बर्फबारी के चलते दोनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई। फिर क्या था, नवीन ने बरातियों के साथ दुल्हन के घर तक का करीब 10 किलोमीटर का सफर नाच गाकर ही तय कर लिया। इस दौरान बारात में शामिल करीब 300 से अधिक बराती भी नाचते-गाते दुल्हन के घर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने इस यादगार पल को और भी यादगार बनाने के लिए वीडियो भी बनाया जो जमकर वायरल हो गया। बर्फबारी के बीच दुल्हे की मस्ती का यह वीडियो 31 जनवरी का बताया जा रहा है।

Join-WhatsApp-Group
वीडियो सोर्स-देवभूमिदर्शन17
To Top