Dehradun News

वाह देहरादून पुलिस…घर से भागे 9 साल के बच्चे का थाने में मनाया हैप्पी बर्थ-डे


देहरादून:पुलिस ने एक बच्चे के जन्मदिन को यादगार बना दिया। दरअसल बच्चे को जन्मदिन के दिन अभिभावकों ने डांट दिया तो वह नाराज हो गया। वह घर से बिना बताए कही चला गया। इस बारे में एक व्यक्ति तो बच्ची को अकेला देखा तो पुलिस को सूचना दी। बच्चे की उम्र 9 साल थी और वह साइकिल पर था। बच्चे ने व्यक्ति को बताया कि वह बिजनौर जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम रिस्पना पुल की ओर रवाना हुई व बच्चे को थाने लाई। बाल अधिकारी ने बच्चे कुछ जानकारी से प्राप्त करने की कोशिश की तो उसने अपना नाम अरहम बताया।

इसके बाद बच्चा कुछ ज्यादा जानकारी पुलिस को नहीं दे सका हालांकि उसने अपने पिता का नाम मतलूब बताया… थाना नेहरू कॉलोनी से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त बालक के फोटो प्रसारित किए गए बालक के परिजनों की तलाश हेतू चीता मोबाइल को भी सूचना दी गई। बच्चे ने पुलिसकर्मियों को बताया कि आज उसका जन्मदिन है।

Join-WhatsApp-Group

वह अपने नाना-नानी के वहां जा रहा था जो बिजनौर में रहते हैं। वो अपने माता-पिता ने नाराज है क्योंकि उन्हें उसे डांटा…बच्चे के मूड को अच्छा करने के लिए पुलिस ने थाना नेहरु कॉलोनी में केक मंगवाया और बच्चे को उपहार भी दिए गए। पुलिस के इसके बाद बच्चे के अभिभावकों के बारे में पता लगाया। उन्हें थाने में बुलाया और बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

उत्तराखंड पुलिस ने माता पिता से रूठे बच्चे का जन्मदिन थाने में मनाया। एक व्यक्ति ने थाने पर सूचना दी की एक 9 वर्षीय…

Posted by Uttarakhand Police on Friday, 5 March 2021

शहर की पुलिस ने एक बार फिर जनता को बताया है कि वर्दी उनकी मदद के लिए है। देहरादून पुलिस ने राज्य की पुलिस को मिले मित्र पुलिस के टैग को एक बार फिर सही साबित किया है। आप सोच रहे होंगे कि कई बार हम पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करते हैं लेकिन जब समाज में उनकी कार्यशैली सकारात्मक माहौल का संचार कर सकती है तो उसे भी सामने आने की जरूरत हम समझते हैं।

To Top