Election Talks

उत्तराखंड बड़ा अपडेट: हरक सिंह रावत को भाजपा ने बर्खास्त किया- सूत्र

दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, क्या फिर से कुछ बड़ा होने वाला है!

देहरादून: चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद हरक सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेताओं में रहे हैं। वह अपने साथ अपनी बहू के लिए टिकट मांग रहे हैं। भाजपा इस पर सहमत नहीं हैं और ऐसे में उनके दूसरे दलों से संपर्क होने की भी चर्चा है। इसी क्रम में एक बड़ा अपडेट आ रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा ने हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया है।कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्री मंडल से भी बाहर का रास्त दिया दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 6 साल के बर्खास्त किया गया है।

हरक सिंह रावत लंबे वक्त से ऐसे बयान दे रहे थे दो भाजपा को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा था। वह कैबिनेट बैठक से भी उठकर चले गए थे। कई बार चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कही तो कभी बहू के लिए टिकट मांगना। इसके अलावा उनके दूसरी पार्टी में जाने का डर लंबे वक्त से था। भाजपा के इस फैसले के बाद साफ हो गया है कि हरक सिंह रावत कोई दूसरे दल से जुड़ने का फैसला कर सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top