
Pavansingh Mehta : IIT Roorkee : Bageshwar : Education Achievement : Indian Youth Success : Higher Education India : Uttarakhand News: उत्तराखंड के होनहार और प्रतिभाशाली युवा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बागेश्वर जिले के पवन सिंह मेहता ने भारत सरकार द्वारा आयोजित IIT IHUB दिव्यासंपर्क परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की है। इसके परिणामस्वरूप पवन का IIT रूड़की में चयन हुआ है…जहां से वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे।
पवन सिंह मेहता बागेश्वर जिले के बस्कुना गांव के निवासी हैं। वर्तमान में वे इंजीनियर एनालिस्ट हैं और SEBI ग्रुप में 26 लाख रुपये के पैकेज के साथ चयनित हो चुके हैं। इसके अलावा पवन CCIO साइबर क्राइम इंटरवेंशन ऑफिसर के रूप में भी कार्यरत हैं…जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और CERT गवर्नमेंट इंटेलिजेंस एजेंसी के तहत काम करती है।
शैक्षिक पृष्ठभूमि की बात करें तो पवन ने शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की…इसके बाद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई विवेकानंद विद्या मंदिर से पूरी की। पवन ने मोहर्याल एजुकेशनल & रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, नई दिल्ली से बीसीए और इग्नू से एमसीए की डिग्री हासिल की।
पवन के पिता चंदन सिंह सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं…जबकि उनकी माता कमला मेहता गृहिणी हैं। पवन ने अपने भाई-बहनों का अपने जीवन में सहयोग महत्वपूर्ण बताया और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और सत्य नडेला को अपने रोल मॉडल के रूप में चुना है।
पवन ने पहले कॉरपोरेट सेक्टर की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी SEBI में साइंटिफिक इंजीनियर के रूप में चयनित होकर पांच परीक्षाओं और इंटरव्यू के माध्यम से अपनी योग्यता साबित की। इसके अलावा वे भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं।
पवन सिंह मेहता की यह उपलब्धि न केवल बागेश्वर जिले बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह दर्शाता है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।






