हल्द्वानी: हरि शरणम् जन द्वारा भक्ति महोत्सव द्वारा एम बी इंटर कॉलेज में श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से पधारे विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय मृदुल कृष्ण जी ने प्रथम दिवस की कथा में कहा कि जो भी व्यक्ति भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करते है उसका जीवन सफल हो जाता है। कृष्ण कहते है कि जो व्यक्ति मुझे श्रीमद् भागवत कथा में मुझे निमंत्रित करता है। वहां में विराजमान हो जाता हूं। इससे पूर्व कथा के शुभारंभ के अवसर पर बलिदानी वीर सैनिकों की धर्मपनियों ने मिलकर कथा का दीप प्रज्वलन कर शुभ आरम्भ किया। संस्था प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास भाई जी ने व्यास मृदुल कृष्ण शास्त्री जी का तिलक एवं भागवत पूजन किया। तत्पश्चात भाईजी ने 50 वीर नारियों को सम्मानित किया गया।