हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई अनिल नाम के युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि हत्या मामूली सी बात को लेकर की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि एक मई की रात को अनिल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी शाहजहांपुर की रावली महदूद गांव के कब्रिस्तान में टाइल्स का टुकड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी। लोगों से पूछताछ के बाद विकास कुमार नाम के एक युवक का नाम सामने आया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विकास कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लक्ष्मी विहार रावली महदूद को हाईवे पर स्थित गंगोत्री धर्म कांटे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विकास ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि एक मई को रात्रि में शराब पीकर वो कब्रिस्तान में गया था। वह वहां नशा करने गया था।
अंधेरा होने के कारण उसने वहां मोमबत्ती जलाई हुई थी। इसी दौरान वहां एक आदमी आया वह भी नशे में था और उसने आते ही पैर मारकर मोमबत्ती को गिरा दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि विकास ने उस आदमी के सिर में टाइल्स के टुकड़े से कई वार कर दिए। अनिल की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद विकास वहां से भाग गया।
पुलिस टीम ने विकास की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टाइल्स का टुकड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवराज शर्मा, उप निरीक्षक भाव सिंह चौहान, मोहन कठैत, प्रेम सिंह, सुनील सैनी, ओम प्रकाश, रोहित बरोडीया, एसओजी प्रभारी राजीव चौहान, सुंदरलाल, पदम सिंह, महेश सिंह, नरेंद्र सिंह शामिल थे। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।